Living with Dialysis: आज है 'विश्व किडनी दिवस' (World Kidney Day 2021)। किडनी रोग (Kidney Disease) से देश में लाखों लोग ग्रस्त हैं। कुछ लोगों की किडनी इतनी खराब हो जाती है कि उन्हें डायलिसिस (Dialysis of kidney in Hindi) के सहारे अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ती है। डायलिसिस (Dialysis) की जरूरत उन लोगों को पड़ती है जो स्थायी रूप से किडनी की समस्या से पीड़ित होते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि डायलिसिस करवाने वाले सामान्य और सेहत भरी जिंदगी नहीं जी सकते हैं। 'वर्ल्ड किडनी डे 2021' (World Kidney Day) पर जानते हैं क्या है डायलिसिस और किडनी रोग