By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
कैंसर किसी भी उम्र में परेशान करने वाला हो सकता है। मगर जब कैंसर बच्चों (Cancer In Children) में होता है तो पेरेंट्स के लिए काफी गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है उनके मन में अपने बच्चे को लेकर तमाम तरह की चिंताएं और प्रश्न आने लगते हैं। उनको लगता है कि मेरे बच्चे का इलाज कैसे होगा? क्या मेरा बच्चा ठीक हो जाएगा? और बच्चे को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? ऐसे तमाम प्रश्न हैं जिसको लेकर माता-पिता यह निर्णय नहीं ले पाते कि उन्हें क्या करना चाहिए। बच्चों में होने वाले कैंसर के शुरुआती संकेतों को समझने के लिए हमने फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुड़गांव पीडियाट्रिक कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ विकास दुआ से बात की। बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि बच्चों में होने वाले मोस्ट कॉमन कैंसर कौन होते हैं और उस के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं।
डॉक्टर विकास दुआ कहते हैं, अगर हम कैंसर की बात करें तो बहुत प्रकार के कैंसर बच्चों को होते हैं, जिसमें मोस्ट कॉमन कैंसर ब्लड कैंसर होता है। इसके अलावा ब्रेन का कैंसर, किडनी का कैंसर, बोन का कैंसर, मसल्स का कैंसर, न्यूरोब्लास्टोमा, आई का कैंसर, लीवर का कैंसर यह सब हो सकते हैं। यह सब हो सकते हैं। अगर हम बच्चों में सबसे ज्यादा होने वाले ब्लड कैंसर की बात करें तो इसके होने के कुछ शुरुआती संकेत भी हैं। जो निम्नलिखित हैं:
यह सभी ब्लड कैंसर के संकेत हैं।
डॉ विकास दुआ के अनुसार बच्चों में जो दूसरा सबसे मोस्ट कॉमन कैंसर है वह है ब्रेन ट्यूमर जिसके जिस के शुरुआती संकेत निम्नलिखित हैं:
डॉक्टर दुआ कहते हैं कि इनके अलावा बाकी हर तरह के कैंसर वह आर्गन स्पेसिफिक होता है। आंखों के कैंसर में वाइट आई रिफ्लेक्शन आता है। किडनी के कैंसर में पेट में गांठ बनती है। बच्चों के यूरिन में ब्लड आता है। बोन कैंसर में हड्डी में सूजन या पेन होने लगता है, जबकि मसल्स कैंसर में मसल्स में गांठें बनने लगती हैं।
इस तरह का कुछ भी हमारे बच्चों को लगता है तो हमें जल्दी से जल्दी बच्चों के कैंसर के स्पेशलिस्ट से जल्द से जल्द मिलना चाहिए।
(Inputs: Dr Vikas Dua, Director, Pediatric Haematology, Haemato - Oncology & Bone Marrow Transplant, Fortis Memorial Research Institute, Gurugram)