Varicose Veins Complications: त्वचा पर दिखने वाली टेढ़ी-मेढ़ी नसों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, आप इन 9 समस्याओं के हो सकते हैं शिकार
वेरीकोज वेंस (Varicose Veins) के कारण उत्पन्न हुई टेढ़ी-मेढ़ी नसों की वजह से अक्सर शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है। अगर आपकी त्वचा में इस प्रकार के लक्षण दिख रहे हैं तो आपको तुरंत इसका उपचार कराना चाहिए।