बार-बार यूरिनेशन (Frequent Urination) किसी यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTIs) की वजह से भी हो सकता है। बार-बार पेशाब करने से शरीर में पानी की कमी या डिहाइड्रेशन हो सकता है। और इस तरह की परेशानियों की एक वजह है नींबू के रस का बहुत अधिक सेवन। जी हां नींबू का रस बहुत ज़्यादा पीने से आपको फ्रीक्वेंट यूरिनेशन की समस्या हो सकती है। (Frequent Urination Causes) फ्रीक्वेंट यूरिनेशन की वजह बन सकते हैं खट्टे फल: दरअसल नींबू में एक्सॉर्बिक एसिड या विटामिन सी होता है जिसकी वजह से आपको बार-बार पेशाब लगती है। गौरतलब है कि नींबू एक नैचुरल डायुरेटिक (diuretic) है।