UK Covid Variant More Deadly: जब से यूके (UK) में नए कोविड वेरिएंट (UK New Corona Variant) ने दस्तक दी है तब से पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के प्रति लोगों में डर बैठ गया है। साथ ही कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले भी फिर से देश-दुनिया में बढ़ने लगे हैं। बीते वर्ष नवंबर 2020 में सार्स-सीओवी-2 (SARS-Cov-2) के नए वेरिएंट के बारे में पता चला था जो पहले से मौजूद कोरोना वेरिएंट (Corona Variant) के मुकाबले ज्यादा ट्रांसमिसिबल (Transmissible) और संक्रामक बताया जा रहा है। हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह बात कही गई है