जनवरी एक ऐसा महीना है जब हम न्यू ईयर रेजोल्युशन्स बनाते हैं और उन्हें आज़माते हैं। हमने भी इस वर्ष एक पतली कमर एक मोटा बैंक बैलेंस और बेहतर रिश्तों के हमारे सपनों को सच बनाने की कोशिश करनेवाले हैं। इस साल अपनी इस लिस्ट में एक और काम जोड़ें गुल पनाग की तरह। जी हां जिन्होंने गैजेट और स्मार्ट फोन का गुलाम बनने की बजाय उनपर अपनी पकड़ रखने की ठानी है। एरियन हफिंगटन थ्राइव ग्लोबल इनीशिएटिव की भारतीय ब्रांड एंबेसडर गुल ने सार्वजनिक रूप से एक वादा किया कि वह 2018 में अपने न्यू ईयर रेजोल्युशन के तहत