Sign In
  • हिंदी

नई दवा से हो सकेगा बहरेपन का इलाज - रिसर्च

नई दवा से हो सकेगा बहरेपन का इलाज - रिसर्च

इस दवा से कानों के अंदर मौदूद बेहद खास रोंए जैसी कोशिकाओं को पुनः जीवित किया जा सकता है।

Written by akhilesh dwivedi |Published : June 30, 2018 8:38 PM IST

इंसान अगर सुनने की क्षमता खो देता है या पैदा होने के साथ ही इसका शिकार होता है तो वह उम्र भर जीवन का आनंद नहीं ले पाता है। मेडिकल के क्षेत्र में तरह-तरह के रिसर्च होते रहते है लेकिन अभी तक सुनने के लिए कोई खास खोज नहीं हो पायी थी।

हाल ही में हुए एक शोध में यह दावा किया गया है कि वो ऐसी दवा बनाने में सफल हुए हैं कि सुनने की क्षमता खो चुके लोग पुनः सुन सकते हैं। अमेरिकी विशेषज्ञों ने इस दवा को बनाने के बाद दावा किया है कि इस दवा से कानों के अंदर मौदूद बेहद खास रोंए जैसी कोशिकाओं को पुनः जीवित किया जा सकता है। कान के अंदर मौजूद रोएं के जींस को पुनः संचालित करने के लिए यह दवा कारगर है।

कहां हुआ यह शोध 

Also Read

More News

इस शोध को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेफनेस एंड अदर कम्यूनिकेशन डिसऑर्डर के विशेषज्ञों की टीम ने किया है। शोध में शोधकर्ताओं ने डीएफएनए27 नामक जीन की खोज की जो जेनेटिक बहरेपन के लिए उत्तरदायी होता है।

किस तरह का शोध

इस शोध को चूहों के ऊपर किया गया है। शोध के सह-लेखक थॉमस फ्रीडमैन की माने तो उनकी टीम ने चूहों का बहरापन पूरी तरह से दूर करने में सफल रही। शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि बहरेपन का 50 प्रतिशत कारण जेनेटिक होता है और इसका इलाज करना असंभव होता है। ज्यादातर लोग जेनेटिक कारणों से जन्मजात बहरेपन के शिकार होते हैं।

क्या कहते हैं शोधकर्ता 

शोधकर्ताओं की माने तो उनके द्वारा खोज की गयी दवा इस बहरेपन के इलाज के लिए एक नया आयाम होगी। उनका मानना है कि यह दवा एक स्विच की तरह काम करेगी जो सुनने की ताकत को वापस लाने में मददगार होगी। शोधकर्ताओं ने कहा कि बड़े पैमाने में अगर इस शोध का असर बेहतर आते हैं तो जेनेटिक कारण से होने वाले इस लाइलाज बीमारी का इलाज करना संभव हो पायेगा।

इस शोध का प्रकाशन प्रसिद्द पत्रिका सेल में किया जा चुका है।

चित्रस्रोत:Shutterstock.

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on