श्वसन संक्रमण यानी के सांस संबंधी संक्रमण (Causes of Respiratory Infections) कई रूपों में होता है। ये आपके गले साइनस फेफड़ों या वायुमार्ग को प्रभावित कर सकता है। ये सभी उम्र के लोगों के लिए सामान्य हैं और आमतौर पर गंभीर नहीं होता है। लेकिन अगर आप बार-बार इसके शिकार हो जाते हैं तो ये इस बात का संकेत है कि आप किसी और स्वास्थ्य समस्या का शिकार हैं। डॉक्टर अक्सर इसे दो प्रकार में विभाजित करते हैं अपर रेस्पिरेटरी इंफ्केशन और लोअर रेस्पिरेटरी इंफ्केशन। अपर रेस्पिरेटरी इंफ्केशन आपके गले और साइनस को प्रभावित करता है। इसमें सर्दी साइनस संक्रमण