बार-बार डकार आना सेहत की दृष्टि से सही नहीं माना जाता क्योंकि कई बार इस तरह की डकार आना किसी बीमारी की आशंका भी हो सकती है। इससे एसिड रिफ्लेक्स एसिडिडी और कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए डकार को भी आप सामान्य नहीं समझें और ध्यान दें कि डकार क्या संकेत दे रही है। यह भी पढ़ें - कहीं आपको भी तो किसी चीज से एलर्जी नहीं इन लक्षणों से करें पहचान क्यों आती है डकार जब इकट्ठी वायु पेट से भोजन नली में आती है तो एक तरह का कंपन करने लगती है जो गले और मुंह