बच्चों में होने वाली एक समस्या है टंग-टाई। शायद बहुत कम ही लोग इस रोग के बारे में जानते हों या सुना होगा। टंग-टाई को एन्काइलोग्लोसिया भी कहते हैं। हालांकि इस बीमारी से बहुत कम ही बच्चे पीड़ित होते हैं पर जिसे भी यह समस्या होती है उनके लिए यह स्थिति काफी परेशान करने वाली है। यह बच्चों में जन्म के दौरान ही होता है। क्या है टंग-टाई टंग-टाई की समस्या मुंह में होती है। यह जीभ की निचली सतह को मुंह के निचले भाग से जोड़ने वाले तांतुनुमा फ्रेनुलम के असामान्य रूप से मोटा छोटा और कड़ा होता