Tips to Relive Pain Naturally: क्रोनिक पेन सिंड्रोम जैसी स्थितियां बार-बार या बहुत अधिक दर्द के कारण होता है। इसके अलावा कुछ बीमारियों के कारण भी दर्द होता है। कई बार दर्द इतना गम्भीर होता है कि इसकी वजह से पूरे शरीर पर प्रभाव पड़ता है। हालांकि पेनकिलर्स की सहायता से इस दर्द से कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है। लेकिन साथ ही कुछ और तरीकों से भी दर्द से राहत पायी जा सकती है। (Tips to Relieve Pain Naturally in hindi) Tips for Strong Bones: कमज़ोर बोन्स की वजह से होता है बदन और जोड़ों का दर्द