मानसून तकलीफभरी गर्मियों के बाद राहत लेकर आता है। हालांकि यह मौसम भी अपने साथ कुछ बीमारियां लेकर आता है फिर चाहे धूप निकलें या पानी बरसे हमें कुछ बीमारियों का ख़तरा हो सकता है। धूल और नमी के कारण छींक सांस उखड़ने खुजली और आंखें लाल होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं तो कुछ लोगों ने त्वचा पर चकत्ते भी हो जाते हैं। हवा और पानी के माध्यम से एलर्जी पैदा करने वाले तत्व साइनस कैविटी गले और आंखों में प्रवेश कर मानसून एलर्जी को बढ़ा सकते हैं। यहां तक कि ठहरे हुए पानी और उसमें मच्छरों के पनपने