कुछ लोगों का पेट ज्यादा ही निकला हुआ लगता है। कई बार अधिक गैस होने से भी पेट निकला हुआ लगता है। गैस होने से पेट फूलना आम समस्या है। कुर्सी पर बैठे-बैठे काम करना फास्ट फूड खाने की आदत भी तोंद में चर्बी जमा करने के लिए काफी है। इससे धीरे-धीरे पेट बड़ा नजर आने लगता है। कई अन्य वजहों से भी पूट बाहर निकलने लगता है। बेतरतीब लाइफस्टाइल अपनाने से भी कुछ लोगों की टमी में फैट जमा होने लगता है। पर परेशान होने की जरूरत नहीं है आप नीचे बताए गए पांच टिप्स को आज से फॉलो