Thyroid and Anxiety : व्यक्तियों द्वारा चिंता महसूस करना एक बहुत ही सामान्य कारण है। चिंता कभी भी किसी भी समय महसूस हो सकती है इसका कोई समय नहीं होता। वहीं चिंता होने के कई कारण भी हो सकते हैं। इसनें से कोई एक ट्रिगर होने पर चिंता महसूस होने लगती है। हाल ही में एक रिसर्च किया गया है। इस रिसर्च में चिंता का एक नया कारण सामने आया है। रिसर्च के अनुसार थायरॉइड ग्रंथि में सूजन होना भी चिंता का कारण हो सकता है। आइए समझते हैं चिंता और थायरॉइड के बीच क्या (Thyroid and Anxiety) संबंध है?