दीवाली पर बच्चों को आकर्षित करने वाली काले रंग की गोली जैसी टिकिया यानि सांप पटाखा (जिसे जलाने से सांप की आकृति बनती है) सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाता है। यह एक हजार पटाखों वाली लड़ी रंग-बिरंगी फुलझड़ी चकरी और अनार से भी ज्यादा हानिकारक है। चेस्ट रिसर्च फाउंडेशन (सीआरएफ) और पुणे यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सांप पटाखे (स्नेक टैबलेट) को जलाने से सबसे अधिक मात्रा में हानिकारक तत्व निकलता है। 2.5 माइक्रांस से छोटे कण छोटे बच्चों के लिए कम खतरनाक माने जाने वाले सांप पटाखे के धुएं में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 माइक्रांस व्यास से भी