बहुत सी बीमारियां ऐसी होती हैं‍ जिनका पता बहुत बाद में चलता है। वहीं कुछ ऐसे रोग भी हैं जिनके बारे में तब तक पता नहीं चल पाता जब तक कि उससे संबंधित जांच न करवा ली जाए। पर क्‍या आप जानते हैं कि हर बीमारी घड़ी-घड़ी बढ़ती है। अगर आप समय रहते शरीर द्वारा दिए जा रहे इन संकेतों को पहचान लेते हैं तो किसी भी गंभीर बीमारी की गिरफ्त में आने से पहले आप खुद को संभाल सकते हैं। आइए जानते हैं शरीर के उन नेचुरल संकेतों के बारे में - यह भी पढ़ें - World Water