हर किसी को साल में एक या दो बार तो बुखार अवश्य ही होता है। यह अपने आप में एक बीमारी नहीं होती है बल्कि आप के शरीर द्वारा दिया गया एक संकेत होता है कि आप का इम्यून सिस्टम (Immune System) एक्टिवेटेड है और वह आप के शरीर में मौजूद किसी इंफेक्शन से लड़ रहा है। इस दौरान यदि आपके इंफेक्शन का कारण बैक्टेरिया होता है तो आप एंटी बायोटिक्स ले सकते हैं और आप का बुखार जल्द ही ठीक हो जाएगा। लेकिन इसके अलावा भी निम्न वजहें भी हो सकती हैं बुखार महसूस होने की। स्ट्रेस के कारण