एक समय था जब घुटनों में दर्द को बढ़ती उम्र की निशानी समझा जाता था। पर आजकल कम उम्र में भी यह समस्या देखने में आ रही है। पर घुटनों का यह दर्द कोई सामान्य दर्द नहीं है बल्कि इसके कई गंभीर कारण हो सकते हैं। जानें वे पांच कारण जिनके कारण उम्र से पहले ही खराब हो रहे हैं घुटने। यह भी पढ़ें – जानिए क्यों वजन घटाने में मददगार है ग्लूटेन फ्री डायट मोटापा समय से पहले घुटनों में दर्द होने का एक कारण मोटापा भी है। शरीर का वजन बढ़ने का सबसे ज्यादा असर घुटनों पर ही पड़ता