अगर आप दिवाली के लिए अपने घर को बिल्‍कुल नए तरीके से सजा रहे हैं तो डेकोरेशन में इस बार हरियाली (Green Diwali decoration) शामिल करें। हरियाली न केवल आपके घर को सुंदर बनाएगी बल्कि घरेलू प्रदूषण से भी बचाएगी। इससे श्‍वास और संक्रमण संबंधी कई समस्‍याओं से छुटकारा मिलेगा। आइए जानते हैं उन खास पौधों के बारे में जो आपकी सेहत के लिए भी हैं काफी फायदेमंद। डेकोरेशन हेल्‍दी बनाएंगे ये पांच पौधे (Green Diwali decoration) आपने कई तरह की डेकोरेशन की होगी। पर दिवाली के बाद यही डेकोरेशन संभालनी मुश्किल हो जाती है। कुछ तो ऐसी चीजें