हड्डियों और जोड़ों में लगातार दर्द होना। मुंह नाक या शौच के दौरान खून का निकलना बुखार आना रात में पसीना और चक्कर आना। बार-बार संक्रमण और शरीर का वजन घट रहा है तो आप संजीदा हो जाएं। ये लक्षण दिल की बीमारी नहीं बल्कि ब्लड कैंसर के संकेत हो सकते हैं। सही समय पर इसकी जांच और इलाज से इसे काबू में किया जा सकता है। विशेषज्ञों की राय शनिवार को पीजीआई के हिमेटोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. सोनिया नित्यानंद ने यंग हिमेटोलाजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम में यह जानकारी दी। कार्यक्रम में विभाग के डॉ. राजेश कश्यप डॉ. अंशुल