अस्‍वस्‍थ मुख अल्जाइमर रोग की शुरुआत में एक भूमिका निभा सकते हैं शोधकर्ताओं का कहना है कि एक आम प्रकार की मसूड़ों की बीमारी और डिमेंशिया वाले लोगों में बैक्टीरिया के बीच संबंध के प्रमाण मिले हैं। 'साइंस एडवांसेज' जर्नल में प्रकाशित एक नए अध्ययन में पाया गया कि मसूड़ों का संक्रमण अल्जाइमर रोग के संभावित जोखिम कारक हो सकता है। यह भी पढ़ें - बढ़ रहे प्रदूषण के बीच भी रहना है हेल्दी तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक टिप्स पोरफिरोमोनस जिंजिवलिस बैक्टीरिया जिसे PG के रूप में भी जाना जाता है। मसूड़ों का संक्रमण क्रोनिक पीरियोडोंटाइटिस का कारण बनता है