Symptoms of Leukemia : ल्यूकेमिया (Leukemia) रक्त से संबंधित एक प्रकार का कैंसर (Blood cancer) है जो बच्चों में अधिक (leukemia in children) होता है। लेकिन इसका शिकार हर उम्र के लोग हो सकते हैं। ल्यूकेमिया रक्त कोशिकाओं (Blood cells) में होने वाला एक खतरनाक कैंसर है। जब सफेद रक्त कोशिकाओं (White blood cells) की संख्या रेड ब्लड सेल्स (Red blood cells) की तुलना में अधिक हो जाती है तो ये रेड ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स को कम करने लगती है। सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या सही और पर्याप्त मात्रा में हो।