• हिंदी

मरीजों में रिपोर्ट किए गए कोरोनोवायरस के अब तक ये 16 लक्षण, क्या आप जानते हैं?

मरीजों में रिपोर्ट किए गए कोरोनोवायरस के अब तक ये 16 लक्षण, क्या आप जानते हैं?
मरीजों में रिपोर्ट किए गए कोरोनोवायरस के अब तक ये 16 लक्षण, क्या आप जानते हैं?

शुरुआत में कोरोना के लक्षणों में तेज बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश बताई गई थी, लेकिन अब तक इसके मरीजों में कई तरह के लक्षणों के नजर आने का दावा एक्सपर्ट्स ने किया है। हाल ही में एक्सपर्ट्स ने पीड़ितों द्वारा रिपोर्ट किए गए कोरोनोवायरस के 16 लक्षणों का जिक्र किया है। आप भी जानिए कौन-कौन से हैं ये कोरोना के 16 लक्षण...

Written by Anshumala |Published : July 6, 2020 9:54 AM IST

Symptoms of Coronavirus : दुनिया भर में जितने भी देश कोरोनावायरस (Covid-19 in world) से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, वहां अभी भी कोरोना से संक्रमित होने वालों की (Covid-19 infection) संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में भी कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। देश में आलम यह है कि कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। हर दिन कोरोना से पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। कोरोनावायरस के लक्षण भी हर दिन नए-नए सामने आ रहे हैं।

शुरुआत में कोरोना के लक्षणों में तेज बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश बताई गई थी, लेकिन अब तक इसके मरीजों में कई तरह के लक्षणों (Symptoms of Coronavirus in hindi) के नजर आने का दावा एक्सपर्ट्स ने किया है। हाल ही में एक्सपर्ट्स ने पीड़ितों द्वारा रिपोर्ट किए गए कोरोनोवायरस के सोलह लक्षणों का जिक्र किया है। आप भी जानिए कौन-कौन से हैं ये कोरोना के 16 लक्षण (Sixteen symptoms of coronavirus)

कोरोनावायरस के 16 लक्षण (16 symptoms of coronavirus in Hindi)

हाल ही में अमेरिका की स्वास्थ्य संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कोरोना के तीन नए लक्षणों के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें नाक बहना (Running nose), दस्त (Diarrhea) और उल्टी आना या जी मिचलाना (Vomiting) शामिल था। हालांकि, सबसे ज्यादा बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे ही लक्षण कोरोना मरीजों में सबसे कॉमन बताए गए हैं।

Also Read

More News

इस वैश्विक महामारी के दौरान, एनएचएस (United Kingdom National Health Service) ने लोगों को तीन प्रमुख संकेतों और लक्षणों पर नजर रखने के लिए बार-बार चेतावनी दे रहा है। जब यूके में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, तब मुख्य रूप से उच्च तापमान और निरंतर सूखी खांसी (Dry cough) जैसे दो लक्षणों पर लोगों को नजर रखने की चेतावनी दी गई थी। उसके बाद स्वाद या गंध की भावना में कमी जैसे लक्षणों को भी शामिल कर लिया गया।

डब्लूएचओ द्वारा जारी किए गए कोविड-19 लक्षणों की लिस्ट

बुखार (Fever)

सूखी खांसी (Dry cough)

थकान (Tiredness)

कोविड-19 के कम सामान्य लक्षण (Less common symptoms)

दर्द और पीड़ा (Aches and pains)

दस्त (Diarrhoea)

कन्जंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis)

सिरदर्द (Headache)

स्वाद और गंध में कमी (Loss of taste or smell)

स्किन रैश या कोविड टोज

कोरोना के गंभीर लक्षण (Serious symptoms of corona)

सांस लेने में तकलीफ होना

सीने में दर्द या दबाव महसूस करना

बोलने या चलने में समस्या होना

कुछ अन्य ऐसे लक्षण हैं, जो आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में स्वास्थ्य निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं या स्वास्थ्य संगठनों द्वारा रिपोर्ट किए गए हैं:

भ्रम की स्थिति (confusion)

बार-बार पेशाब जाना

टेस्टिकुलर पेन (Testicular pain)

भूख में कमी (Lack of appetite)

पैर के घाव (Foot lesions)

पेट दर्द (Tummy ache)

सूखी खांसी (Dry Cough)

गले में खराश (Sore throat)

अधिक तापमान (high temperature)

मानसिक थकान या ब्रेन फॉग (Mental fatigue or brain fog)

आंखों में तकलीफ (Sore eyes)

ठंड लगने के कारण कंपकंपी (Shaking with chills)

मांसपेशियों या शरीर में दर्द (Muscle or body aches)

कोरोनावायरस के सामने आए 3 नये लक्षण, इन्हें ना करें नजरअंदाज

क्या है कोरोनावायरस, कोरोनायावरस के गंभीर लक्षण, इलाज, जांच, जटिलताएं और क्या हैं डूज एंड डोंट्स, जानें सबकुछ यहां