स्वाइन फ्लू के लक्षण आम फ्लू जैसे ही होते हैं मगर जब एच1एन1 वायरस शरीर के अंदर दाखिल होता है तब यह जानलेवा रूप धारण कर लेता है। यह वायरस देश के लिए खतरा बन चुका है। स्वाइन फ्लू का आँकड़ा दिन से रात में बदलता जा रहा है। अस्पताल मरीजों के भरा पड़ा है।
इस वीडियो में भारत में स्वाइन फ्लू के स्थिति के बारे में एक रिपोर्ट देने की कोशिश की गई है। साथ ही इस बात का खुलासा किया गया है कि लोग कुछ हद तक स्वाइन फ्लू के कोहराम से भयभीत हो गए हैं। लोग भय के कारण आम फ्लू होने पर भी स्वाइन फ्लू के भय से अस्पतालों में दौड़-धूप करने लगे हैं। और यह इसलिए हो रहा है क्योंकि फ्लू और स्वाइन फ्लू का लक्षण लगभग समान होते हैं। विशेषज्ञ के अनुसार स्वाइन फ्लू होने पर मरीज को साँस लेने में समस्या प्रथम अवस्था से ही थोड़ी-थोड़ी होनी शुरू हो जाती है, उस वक्त डॉक्टर से सलाह लेकर खून की जाँच करवाकर सही इलाज की व्यवस्था करना ही बुद्धिमानी का काम होता है। बेकार का भय स्थिति को और भी बिगाड़ देता है। इसलिए सतर्क रहे और सावधानी बरतें।
[videoinfinite id="w00rr96UCe4" height="400" width="600"]विडियो स्रोत: Aaj Tak/YouTube.Com
चित्र स्रोत: Getty images
Follow us on