सूर्य नमस्‍कार को तन और मन का संपूर्ण व्‍यायाम माना जाता है। पर कुछ लोग ऐसी भी शिकायत करते हैं कि सूर्य नमस्‍कार करने के बाद उन्‍हें शरीर में तनाव दर्द और पेट से जुड़ी समस्‍याओं का सामना करना पड़ा। यह समस्‍याएं तात्‍कालिक हैं पर यह संकेत है कि आपने सूर्य नमस्‍कार करने की सही विधि को जाने बगैर ही उसे आजमाना शुरू कर दिया। अगर आप अपनी जीवनशैली में सूर्य नमस्‍कार को शामिल करना चाहते हैं तो इन बातों का जरूर ध्‍यान रखें। यह भी पढ़ें - चित्‍त को शांत करता है ध्‍यान हर रोज बस पंद्रह मिनट करें