रिप्रोडक्टिव ऑर्गंस या प्रजनन अंग में किसी भी तरह की कोई समस्या आने पर आप संतानोत्पत्ति से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में प्रजनन अंग स्वस्थ रहें सही तरीके से अपना कार्य करें इसके लिए आपको योग का सहारा लेना चाहिए। चूंकि योग के जरिए हर रोग का इलाज संभव है ऐसे में प्रजनन अंग को भी आप योग के जरिए स्वस्थ बनाए रख सकते हैं ताकि आपको मां-बाप का सुख पाने में कोई दिक्कत ना हो। पुरुष हों या महिलाएं सुत्प वज्रासन (supta vajrasana) करने से आपका प्रजनन तंत्र (Reproductive System) हेल्दी रहता है। सुप्त वज्रासन (supta vajrasana benefits) योग की