Glaucoma: एक हालिया स्टडी में यह बात सामने आयी है कि ग्लूकोमा की शुरुआत में भी लोगों को देखने से जुड़ी कुछ ऐसी परेशानियां हो सकती हैं। जो इस बीमारी से गम्भीरता से पीड़ित हैं। यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैंडफॉर्ड के शोधकर्ताओं ने पाया है कि मस्तिष्क द्वारा बार-बार ग्लूकोमा की वजह से नज़र में होनेवाले बदलावों के साथ तालमेल बिठाने के लिए प्रयास करता है। (ways to prevent Glaucoma) जिससे हो सकता है कि जब पीड़ित व्यक्ति जांच कराए तब तक मामला हाथ से निकल जाए इस स्टडी के प्रमुख लेखर डॉ. जोनाथन डेनिस का कहना है कि इस स्टडी