मानसून के दौरान वायरल और फिर गले में खराश आम बात है। कई बार जुकाम के बाद भी कफ इकट़ठा होने से गले और छाती में कंजक्शन होने लगती है। इन सभी समस्याओं में काम आती है मुलेठी । मुलेठी है खास आयुर्वेदिक डॉक्टर डॉ आदर्श प्रकाश मुलेठी की खूबियां बताते हुए कहते है भारतीय आयुर्वेद और चीन निर्मित दवाओं में मुलेठी का इस्तेमाल होता रहा है। हमारे रसोई घर में भी कई बार चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए मुलेठी का प्रयोग किया जाता है। मुलेठी में शक्तिशाली फाइटोकेमिकल्स अर्थात फ्लैनोनोड्स चाल्कोन्स सैपोनिन और एक्सनोएस्ट्रोजेन्स की मौजूदगी के