Sonth Benefits in Hindi: सोंठ (Sonth) अदरक से तैयार किए गए पाउडर को कहते हैं। पहले अदरक को सुखाया (Dry Ginger Powder) जाता है उसके बाद सोंठ बनता है। सर्दियों में सोंठ का सेवन (winter herbs benefits) बहुत लाभकारी होता है। सोंठ में विटामिन सी फाइबर आयरन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट आदि महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं जो कई शारीरिक समस्याओं से बचाते हैं। इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट एंटी-फंगल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं। सर्दियों में सोंठ के सेवन (Ginger powder benefits) से खांसी-सर्दी जैसी समस्याओं से बचाव होता है। जानें सोंठ किस तरह से सेहत