मोबाइल जब जिंदगी में शामिल हुआ तो इसने कई तरह की सुविधाओं में इजाफा किया। सिर्फ बात करने और संदेश देने से आगे बढ़कर मोबाइल फोन दुनिया भर के लिए विविध मंच उपलब्‍ध करवा रहा है। पर इससे आगे बढ़कर अब मोबाइल ने जिंदगी को बाधित अथावा प्रभावित करना शुरू कर दिया है। वैज्ञानिक इसे 'टेक्नोफेरेंस' नाम दे रहे हैं। जिससे प्रोडक्टिविटी पर लगातार असर पड़ रहा है। यह भी पढ़ें - क्या पुरुष गर्भनिरोधक इस नए कैप्‍सूल के बारे में जानते हैं आप ? खरनाक हैं प्रभाव मोबाइल के दुष्‍परिणाम सबसे ज्‍यादा टीनेजर्स और महिलाओं पर देखने में आ