सेल्फी लेना और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना आजकल आम बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोगों की यह आदत अब एक बीमारी का रूप ले रही है। जिसे मेडिकल साइंस में स्नेपचैट डिस्मोर्फिया की संज्ञा दी गई है। यह बीमारी मनोरोग विशेषज्ञों ही नहीं प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े लोगों के लिए एक चुनौती बन गई है। क्या है बीमारी यह एक तरह का मेंटल डिस्ऑर्डर है। जिसमें व्यक्ति अपनी काल्पनिक या संशोधित छवि में दिखना चाहता है। अन्य मानसिक बीमारियों की ही तरह इसमें भी अपनी ऐच्छिक छवि न मिलने पर व्यक्ति चिड़चिड़ा और अवसाद