अक्सर कुछ लोगों का पेशाब बहुत ज्यादा बदबू (smell in urine) करता है। यह एक सामान्य समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी सेहत के लिए ठीक नहीं है। कई कारणों से पेशाब में बदबू (smell in urine) आती है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो जानें इसके लिए जिम्मेदार उन कारणों (Causes of Smelly Urine) के बारे में...
यदि आप यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (urinary tract infection) से पीड़ित हैं, तो पेशाब में बदबू (Urine Odor) आ सकती है। यह समस्या पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अधिक होती है। यदि आप यूटीआई से ग्रसित हैं, तो आपके पेशाब से बदबू या पेशाब में जलन हो सकती है, क्योंकि यह एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है।
यूरिन इंफेक्शन में आएंगे ये घरेलू उपाय काम, पेशाब में जलन और दर्द से मिलेगा तुरंत छुटकारा
यदि आप माइक्रोबियल और दूसरे फंगल इंफेक्शन से पीड़ित हैं तो वह इंफेक्श न पैदा करने वाला जीवाणु आपके पेशाब में आ सकता है, जिससे पेशाब में बदबू (smell in urine in hindi) आ सकती है।
पेशाब करना एक नेचुरल प्रक्रिया है। इसे रोकना शरीर की सेहत के लिए ठीक नहीं। यदि आप ज्यादा देर तक पेशाब रोकते हैं, तो ब्लैडर इंफेक्शन (Bllader infection) हो सकता है। इससे अलावा पेशाब से बदबू भी आती (Causes of Smelly Urine) है। पेशाब रोकने से किडनी में भी समस्या आती है।
बार-बार होता है यूरिन इंफेक्शन, इन घरेलू उपचार से पाएं दर्द और जलन से छुटकारा
मसालेदार भोजन करना, प्याज, शलजम, लहसुन आदि का अधिक सेवन करने से भी पेशाब बदबूदार (smell in urine) होती है। इन चीजों को कम खाएं।
अनुवांशिक बीमारी वह बीमारी होती है जो आपके परिवार या आपके माता-पिता से मिलती है। यदि आपके घर में किसी की पेशाब में बदबू (Causes of Smell in Urine) रही है तो यह समस्या आपको भी हो सकती है।
शरीर से अत्यधिक मात्रा में पानी निकलता है और उसकी पूर्ति नहीं होती है तो डिहाइड्रेशन होता है। डिहाइड्रेशन या शरीर में पानी की कमी है, तो भी पेशाब से बदबू आने लगती है। जब पेशाब पीला हो, तो समझ लें कि शरीर में पानी की कमी है। हर दिन 10 से 12 गिलास पानी पिएं।
बार-बार पेशाब आना, कहीं इन बीमारियों से पीड़ित तो नहीं आप ?
डायबिटीज ब्लड में शुगर की मात्रा अधिक होने से होती है। यदि पेशाब गाढ़ी होने के साथ उसमें कसीली बदबू आए तो समझ लें कि किडनी में अत्यधिक ब्लड शुगर होने की वजह से हो रहा है।
आपके पेशाब से अजीब सी बदबू (Urine Odor) आने के लक्षणों में यौन संक्रमण भी शामिल हो सकता है। यौन संक्रमण रोग तभी होता है, जब पीड़ित व्यक्ति ने असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाया हो। क्लेमाइडिया यौन संक्रामित बीमारी का एक ऐसा प्रकार है, जिसके कारण यूरिन से बदबू आने लगती है।
गंभीर रोग है युरेथराइटिस, जानें इसके कारण, इलाज और लक्षण
Follow us on