शरीर को साफ करने का शरीर का अपना प्राकृतिक तरीका है। पसीना और पेशाब इसी प्राकृतिक तरीके का हिस्‍सा हैं। शरीर में मौजूद विषाक्‍त पदार्थ पसीने और पेशाब के जरिए बाहर निकलते हैं। इसलिए इनमें हल्‍की दुर्गंध होना सामान्‍य है। पर अगर यह सामान्‍य दिनों से अलग और ज्‍यादा है तो आपको इसे नजरंदाज नहीं करना चाहिए। यह बदबू किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकती है। यह भी पढ़ें - वर्ल्‍ड हाइपरटेंशन डे 2019 : हाइपरटेंशन है तो फॉलो करें DASH डाइट पीला और बदबूदार पेशाब हमें नियमित रूप से 10 से 12 गिलास पानी पीने की सलाह