आप मोबाइल उठाते हैं कुछ अपडेट्स चैक करते हैं और फि‍र रख देना चाहते हैं पर असल में रख नहीं पाते यही स्थिति लगातार बनी रहती है धीरे-धीरे ये लत में तब्दील होकर कई बीमारियों का कारण बन जाता है। इस संदर्भ में विతशेषज्ञ चेताते हैं कि यह लत धीरे-धीरे आपकी उम्र निगल रही है। जिससे आप जल्‍दी ही कई तरह की जानलेवा बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। यह भी पढ़ें - ऑक्‍यूपेशनल स्‍ट्रेस : तेजी से बढ़ते खतरों में शुमार हो रहा है व्‍यवसायिक तनाव इस तरह करें मुकाबला पहचानें अपनी आदत कई साक्ष्यों से यह बात सामने