साइनस एक ऐसी समस्या है जो रोगी को किसी भी मौसम में प्रभावित कर सकती है। लेकिन ठंड भरा मौसम और तेज चलती हवा साइनस (sinus in winters )को और बिगाड़ने का काम करती है। बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि साइनस एक प्रकार की एलर्जी है जो कि धूल मिट्टी धुआं आदि के कारण होती है। दरअसल होता यूं है कि अगर आपको लंबे समय से जुकाम है तो आपकी नाक की हड्डी बढ़ जाती है जिसके कारण ये समस्या हो जाती है। शुरुआत में साइनस (sinus in winters) आमतौर पर सर्दी-जुकाम के रूप में होता है लेकिन