आपको अपने मेंस्ट्रुअल पैड पर चिपके हुए उन गहरे रंग थक्कों को देखकर हैरानी होती है और आप सोच रही होगी कि क्या इस तरह के पीरियड्स सामान्य है। लेकिन आपके शरीर के थक्कों में बहने वाले खून की तरह ही पीरियड के खून के भी थक्के भी बनते हैं। लेकिन पीरियड्स ब्लड के थक्के बिल्कुल सामान्य हैं। गायनकोलॉजिस्ट डॉ.अरुंधति धार से पता लगाते हैं कि आपको पीरियड्स के समय खून के थक्के क्यों बनते हैं। क्यों पीरियड्स के दौरान रक्त के थक्के बनते हैं? कभी-कभी जब आपके पीरियड्स का प्रवाह काफी अधिक होता है तब आपके गर्भाशय के सभी टिश्यूज़ को