गतिहीन जीवनशैली (आलसी व सुस्‍त जीवनशैली) में वो सारी बुरी आदतें शामिल (Sedentary Lifestyle Examples) हैं जिसमें आप एक ही जगह पर लंबे समय तक स्थिर रहते हैं। जैसे- ज्‍यादा समय सोने टीवी देखने शॉप पर बैठे रहने या ऑफिस में कम्‍यूटर पर काम करना आदि शामिल है और इसके साथ ही योग अथवा एक्‍सरसाइज न करना भी गतिहीन जीवनशैली का हिस्‍सा है। हालांकि ऐसी स्थितियां कई बार मजबूरी में तो वहीं अधिकांश लोगों की बुरी आदतों के कारण उत्‍पन्‍न होती है। य‍ह गंभीर समस्‍याओं का कारण है। इस प्रकार की जीवनशैली वाले लोगों में बीमारियों का खतरा बहुत ज्‍यादा