देशभर में लाखों फिटनेस प्रेमियों के प्रेरणास्रोत सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) ने उनसे स्टेरॉएड न लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि उसके इस्तेमाल से उनके लिवर और किडनी के साथ ही उनके शरीर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। मुंबई में रविवार को ''बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस इक्विप्मेंट'' के प्रीव्यू के दौरान मीडिया से मुखातिब सलमान ने कहा आज कल स्टेरॉएड (steroid) लेने का एक नया ट्रेंड चल पड़ा है जो कि काफी गलत है (steroids side effects)।'' उन्होंने (Salman khan) आगे कहा कि मेरा मानना है कि किसी को भी उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यहां