किडनी या गॉल ब्लैडर में होने वाली पथरी के बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन एक नई तरह की पथरी के बारे में पता चला है जो हमारे लार निकलने वाली ग्रंथियों में भी होती हैं। ये ग्रंथियां वे होती हैं जो मुंह में जाकर खुलती हैं। इन ग्रंथियों भी अब पथरी होने का खतरा बढ़ने लगा है। जानते हैं इस नई पथरी के बारे में जो हमारी लार नलियों को नुकसान पहुंचा रही हैं। इसका प्रभाव कान के नीचे चेहरे पर पेरोटिड ग्रंथि एवं निचले जबड़े के नीचे सबमेंडीबुलर लार ग्रंथियां होती हैं। कई बार लार