Risk of Belly Fat in women: वजन बढ़ना या अधिक बैली फैट (Belly fat) होना ना तो पुरुषों के लिए सही है और ना ही महिलाओं की सेहत के लिए हेल्दी होता है। बेली फैट बढ़ने से कई तरह के रोगों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है। कई शोध में यह कहा गया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अधिक बेली फैट (Belly fat in women) होना घातक हो सकता है। बेली फैट होने से आपके शरीर पर कोई भी ड्रेस सही से ना तो फिट होता है और ना ही जंचता है। ऐसे में आपके अंदर