विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2018 के मौके पर तंबाकू के कारण होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में तथा कैंसर के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एवं अनुसंधान केंद्र (आरजीसीआईआरसी) ने कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू किया है। आरजीसीआईआरसी का यह नि:शुल्क ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम सात जून 2018 तक जारी रहेगा। तम्बाकू खाने एवं धूम्रपान करने वाले लोगों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसका मुख्य कारण तम्बाकू है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य कैंसर का शुरुआती चरण में ही पता लगाकर उसका सफलतापूर्वक इलाज करना है।