• हिंदी

पैरों में सूजन के कारण दिलीप कुमार मुम्बई लीलावती अस्पताल में भर्ती

पैरों में सूजन के कारण दिलीप कुमार मुम्बई लीलावती अस्पताल में भर्ती
© Shutterstock

जन्मदिन के पहले दिलीप कुमार की तबियत खराब!

Written by Agencies |Updated : January 5, 2017 8:43 AM IST

पद्म विभूषण से सम्मानित मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार फिर से तबियत बिगड़ने के कारण हुए अस्पताल में दाखिल। लीलावती अस्पताल में वे पैरों में सूजन की शिकायत के कारण भर्ती हुए हैं और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। इस बात की खबर सायरा बानो के प्रबंधक मुर्शीद ने आईएएनएस को बताया, कि उन्हें आज (बुधवार) सुबह अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनके दांए पैर में सूजन आ गई है। दिलीप कुमार को चिकिस्तकों की निगरानी में रखा गया है। वैसे तो उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में निर्धारित समय पर लाया जाता है लेकिन इस बार पैरों में सूजन होने के कारण समय के पूर्व ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या आपको पता है दिलीप कुमार की उम्र अभी 93 वर्ष हैं और 11 दिसम्बर को वे 94 साल के होने वाले हैं। दिलीप कुमार जिनका असली नाम मोहम्मद युसुफ खान है। और उन्हें उन्हें 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उनकी बहुचर्चित सिनेमाओं में 'देवदास', 'मधुमति', 'आन','राम और श्याम', 'कर्मा', 'नया दौर','मशाल',' सौदागर' आदि। दिलीप कुमार ने अपने दशक में सिनेमा के पर्दे पर अपनी अदाकारी के जादू से सबके दिल में जगह बना लिया था। उनकी अदाकारी का जादू आज भी लोगों के मन में बसा है। सबसे अच्छी बात ये है कि उनके युग के लोगों से लेकर आज के लोगों के दिल में भी समान रूप से सम्मान बना हुआ है।

11 दिसंबर को जन्मदिन के अवसर पर ठीक होकर घर आने की दुआ सभी कर रहे है।

Also Read

More News

मूल स्रोत: IANS Hindi

चित्र स्रोत: IANS