ऐसा आपके साथ भी होता ही होगा कि आपकी अंडरआर्म्स में ढेर सारा पसीना हो और लेकिन वहां बहुत ज़्यादा खुजली क्यों होती है? ऐसे कई कारण हैं जिसकी वजह से आपको बगल में खुजली महसूस हो सकती हैं। डर्मटालजिस्ट डॉ. सेजल शाह बता रही हैं उन्हीं कारणों के बारे में। खुश्बूदार साबुन और डिटर्जेंट साबुन और कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट में मौजूद खुश्बू आपकी त्वचा खासकर आपके अंडरआर्म्स की नाजुक त्वचा के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। जिसकी वजह से अक्सर कटने-फटने की छोटी-छोटी समस्याएं हो सकती है। अगर आपको आंखों में खुजली महसूस होती है तो