• हिंदी

ब्लड प्रेशर कम होने (Hypotension) के 6 कॉमन लक्षण

ब्लड प्रेशर कम होने (Hypotension) के 6 कॉमन लक्षण

जानिये ब्लड प्रेशर कम होने के क्या-क्या लक्षण होते हैं!

Written by Editorial Team |Published : September 29, 2017 5:04 PM IST

हाइपोटेंशन या लो ब्लड प्रेशर एक सामान्य बीमारी है जिसमें ब्लड प्रेशर नार्मल रेंज (120/80 एमएमएचजी) से नीचे गिर जाता है। यह तब होता है, जब हृदय और मस्तिष्क जैसे शरीर के विभिन्न अंगों में अपर्याप्त रक्त की आपूर्ति होती है। ब्लड प्रेशर में मामूली बदलाव कुछ लोगों में स्वास्थ्य समस्याओं का कारण हो सकता है। लेकिन ब्लड प्रेशर में अचानक बदलाव होना अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं का संकेत भी हो सकता है। इसलिए, भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए लो ब्लड प्रेशर के विभिन्न कारणों की पहचान करना आवश्यक है। नोएडा स्थित जीपी हॉस्पिटल में इंटरैक्शनल कार्डियोलॉजी डॉक्टर गुंजन कपूरआपको लो ब्लड प्रेशर के कुछ सामान्य स्थिति की जानकारी दे रही हैं।

1) डिहाइड्रेशन

अगर आप डिहाइड्रेशन से पीड़ित हैं और थकान महसूस करते हैं, तो ऐसा बीपी कम होने की वजह से हो सकता है। कुछ मामलों में, दस्त और उल्टी से होने वाले गंभीर डिहाइड्रेशन, पोषण संबंधी कमी के कारण हाइपोटेंशन की समस्या हो सकती है।

Also Read

More News

2) प्रेगनेंसी

कुछ गर्भवती महिलाओं को अपनी तिमाही के दौरान लो ब्लड प्रेशर का अनुभव हो सकता है। यह रक्त में हार्मोन प्रोजेस्टेरोन के उच्च स्तर की उपस्थिति के कारण होता है, जो रक्त वाहिकाओं को फैलता है जिससे हाइपोटेंशन होता है।

3) हार्मोनल प्रॉब्लम

जो लोग हार्मोनल समस्याओं जैसे हाइपोथायरायडिज्म, हाइपरथायरायडिज्म, हाइपोग्लाइसीमिया और डायबिटीज से पीड़ित हैं, उन्हें बीपी कम होने की समस्या हो सकती है।

4) दवाएं

पेनकिलर्स, एंटीडिप्रेसन्ट, हार्ट डिजीज और चिंता विकारों के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाएं हाइपोटेंशन का कारण बन सकती हैं। डाइयुरेटिक्स जैसी दवाएं भी बीपी कम होने का कारण बन सकती हैं।

5) बीमारियां

हार्ट फेलियर, एनीमिया, एब्नार्मल हार्ट रेट, लीवर डिसऑर्डर और एनाफिलेक्सिस आदि बीमारियां ब्लड प्रेशर लो करने का कारण बन सकती हैं। कुछ मामलों में, ब्लड इन्फेक्शन (जैसे सेप्सिस) और रक्त वाहिकाओं के चौड़ा या फैलाव के परिणामस्वरूप हाइपोटेंशन हो सकता है।

6) अन्य कारण

हीटस्ट्रोक और तापमान में परिवर्तन और शरीर का तापमान बदलने पर भी लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण भी बीपी कम हो सकता है।

बीपी कम होने के लक्षण

ब्लड प्रेशर कम होने से आपको चक्कर आना, मतली, बेहोशी या धुंधली दृष्टि आदि की समस्या हो सकती है। ऐसे लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।

Read this in English

अनुवादक – Usman Khan

चित्र स्रोत - Shutterstock

सन्दर्भ- Calkins H, Zipes DP. Hypotension and syncope. In: Bonow RO, Mann DL, Zipes DP, Libby P, eds. Braunwald’s Heart Disease: A Textbook of Cardiovascular Medicine. 9th ed. Philadelphia, PA: Elsevier Saunders; 2011:chap 42.Mathias CJ. Orthostatic hypotension: causes, mechanisms, and influencing factors. Neurology. 1995 Apr; 45(4 Suppl 5):S6-11. Review. PubMed PMID: 7746371.Mathias CJ, Kimber JR. Postural hypotension: causes, clinical features, investigation, and management. Annu Rev Med. 1999; 50:317-36. Review. PubMed PMID: 10073281.