अंगूर को फलों की रानी कहा जाता है और ये बाजार में आपको कई रंगों जैसे हरे लाल काले बैंगनी और काले रंग में बड़ी आसानी से दिख भी जाते हैं। अंगूर का प्रयोग कई डेजर्ट में किया जाता है लेकिन इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाइन बनाने में होता है। वहीं किशमिश अंगूर का ही सूखा हुआ रूप है जिसे या तो हवा में सूखाया जाता है या फिर सूरज की रोशनी में। कई व्यंजनों में भी किशमिश का इस्तेमाल किया जाता है जो आमतौर पर हरे सुनहरे या फिर काले रंग की पाई जाती है। किशमिश को एनर्जी बूस्टर