विभिन्‍न अध्‍ययनों के मुताबिक दुनियाभर में तेजी से एक्‍यूट कोरोनरी सिंड्रोम (Acute Coronary Syndrome) विकसित करने वाली आबादी में सीनियर सिटीजन पेशेंट का हिस्‍सा तेजी से बढ़ रहा है। एसीएस के लिए दो सबसे आम जोखिम कारक हाई ब्‍लड प्रेशर (38%) और डायबिटीज (30%) है। इस स्थिति से बचने और इसे रोकने के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समय की आवश्यकता है। एक्‍यूट कोरोनरी सिंड्रोम अलग-अलग स्थितियों का एक समूह है जिसका उपयोग लक्षणों के लिए किया जाता है जो दर्शाता है कि व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ रहा है या सीने में तेज दर्द हो