Allergy Causes : शरीर या सेहत पर किसी भी चीज का ओवर रिएक्शन एलर्जी कहलाता है। आमतौर पर एलर्जी किसी भी चीज से हो सकती है। चाहे वह खाने की चीज हो या फिर धूल मिट्टी। जिन लोगों को कुछ विशेष चीजों से एलर्जी (Allergy Causes) होती हैं उन्हें उन चीजों से बचकर रहना चाहिए। शरीर को इम्यून सिस्टम कुछ खास चीजों को स्वीकार नहीं कर पाता इसके परिणाम स्वरूप नेगेटिव प्रतिक्रिया (Allergy Causes) सामने आने लगती हैं। एलर्जी के लक्षण? शरीर पर लाल चकत्ते दिखना नाक और आंखों से पानी बहना जी मिचलाना उलटी होना बुखार आना सांसें तेज