Ayurvedic treatment of stomach ulcer
पेट के अल्सर (stomach ulcer) से पेट में दर्द होने के साथ खतरनाक परिणाम भी हो सकते हैं. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर पेट में अल्सर होने पर उसका समय पर इलाज न करने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. पेट में घाव अथवा पेट में छाले होने पर इसे पेप्टिक अल्सर कहा जाता है. आइए जानते हैं पेट के अल्सर के कारण और आयुर्वेदिक इलाज ( Home Remedies and ayurvedic treatment of stomach ulcer) क्या-क्या हैं.