72 साल के एक बुजुर्ग मरीज त्रिलोक सिंह का ट्रांसकैथेटर ओर्टिक हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट (टीएवीआर) सफलतापूर्वक पारस अस्पताल (गुरुग्राम) में किया गया। इस रोगी के हार्ट वाॅल्व (Heart problem) सिकुड़ चुके थे और वर्ष 2005 में इसकी एक बार बाइपास सर्जरी एवं एंजियोप्लास्टी हो चुकी थी उसे अति जोखिम वाली ओपन हाट सर्जरी दुबारा कराने की सलाह दी गई थी जिसमें उसकी मौत तक संभव थी। सर्जन्स के लिए इस उम्र में फिर से सीना चीर कर ओपन हाट सर्जरी करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। टीएवीआर उन रोगियों के लिए नई उपचार पद्धति है जो ओपन हार्ट वॉल्व