होंठों पर फुंसियां या हर्पिस 2 तरह से होती हैं। पहला है एचएसवी-1 (HSV-1) और दूसरा है एचएसवी-2 (HSV-2). एचएसवी-1 हर्पीस तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी का झूठा खाता है या वह किसी दूसरे व्यक्ति से उसकी लार के संपर्क में आता है। एचएसवी-1 किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। लगभग 85 फीसदी लोग एचएसवी टाइप-1 (HSV-1) से संक्रमित हो चुके हैं। ओरल सेक्स के जरिए भी एचएसवी -1 संक्रमण फैल सकता है। दूसरा है एचएसवी-2 (HSV-2). यह संक्रमित व्यक्ति से फैलता है। अगर एक व्यक्ति एचएसवी-2 (HSV-2) से पीड़ित है तो उसके संकर्प में